सोयतकला / मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर स्थित चंवली नदी पुल पर 10 दिन पहले ट्रक व बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी, जिसमें भेरूलाल पुत्र देवीलाल मेघवाल 20 की ट्रक के पहिए में दबकर आग से जलने पर मौत हो गई थी।
मृतक की गर्भवती पत्नी आशा बाई हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। परिजनों द्वारा महिला को इलाज के लिए राजस्थान के कोटा में भर्ती किया था। 10 दिन तक इलाज के बाद शनिवार शाम 5 बजे महिला की मौत हो गई। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बांसखेड़ी गांव में महिला का अंतिम संस्कार किया गया। 10 दिन से दो मौतें होने से परिवार और गांव में शोक पसरा हुआ है।




