बोलीं- युद्ध हमें नहीं मारेगा, लेकिन टिड्डे जैसे दिमाग वाली पीढ़ी जरूर खत्म कर देगी

0
27

युवाओं ने नहीं बताया राष्ट्रपति का नाम तो भड़कीं कंगना:बोलीं- युद्ध हमें नहीं मारेगा, लेकिन टिड्डे जैसे दिमाग वाली पीढ़ी जरूर खत्म कर देगी

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ युवाओं से सड़क पर इंटरव्यू के दौरान भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया। लेकिन वे इसका सही उत्तर नहीं दे सके। अब इस वीडियो पर एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने उन युवाओं की कड़ी आलोचना की है, जो इस सामान्य प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाए।

कंगना रनोट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘युद्ध हमें नहीं मारेगा, लेकिन टिड्डे जैसे दिमाग वाली पीढ़ी जरूर हमें खत्म कर देगी

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इस वीडियो को Gen Z Pulse नामक एक इंस्टाग्राम पेज की ओर से शेयर किया गया। इसमें एंकर एक ग्रुप में खड़ी लड़कियों से पूछती हैं, भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? इस पर एक लड़की जवाब देती है, मैं उनका नाम भूल गई, जबकि दूसरी लड़की कहती है, मुरुनाली… मुझे नहीं पता… मुरुनू या कुछ ऐसा ही है।’ इसके अलावा कुछ ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का नाम लिया है, जबकि एक और लड़की ने जवाहरलाल नेहरू का नाम लिया।

कंगना की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म
विदेशी मीडिया के अनुसार, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘फैशन’, ‘क्वीन’ जैसी हिट फिल्में दे चुकीं मशहूर कंगना रनौत अब हॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वह साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द इविल’ से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि, इस पर कंगना की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

‘ब्लेस्ड बी द इविल’ की शूटिंग
विदेशी मीडिया के मुताबिक, फिल्म का निर्माण इस साल गर्मी में न्यूयॉर्क से शुरू होने वाला है. मेकर्स ने शूटिंग के लिए अमेरिकी स्थानों को चुना है, ताकि हाल ही में घोषित ट्रम्प इंडस्ट्री टैरिफ से उत्पन्न किसी भी अनिश्चितता से बचा सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here