सीएम डॉ मोहन ने जबलपुर में किया सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन: कहा- प्राइवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जाएंगे सभी प्रयास
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सीएम डॉ मोहन यादव ने सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल, प्राइवेट को पीछे छोड़ देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट में 70 प्रतिशत बच्चे सरकारी स्कूलों से है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बरगी हिल्स में 27 करोड़ 84 लाख की लागत वाले सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों का पीएम मोदी ने धूल चटकार जवाब दिया। देश के दुश्मनों को कैसे जवाब दिया जाता है यह प्रधानमंत्री ने बता दिया है। प्रधानमंत्री ने हर असंभव काम को संभव कर के दिखाया है।
सीएम ने कहा कि रानी दुर्गावती का ये शहर दुनिया के खूबसूरत शहरों में से एक है। हमारी पहली कैबिनेट भी रानी दुर्गावती की नगरी जबलपुर में हुई। अतीत का गौरवशाली इतिहास भी जबलपुर में है। स्कूल की कल्पना अपने आप में अदभुत है। सारी प्रयोगशाला इस स्कूल के माध्यम से मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं खुद सरकारी स्कूल से पढ़कर निकला हूं। हमारे सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस बार सबसे बेहतर आया है। सरकारी स्कूलों में और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सारे प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे बच्चे अपनी योग्यता की क्षमता दिखाएं वो जो मांगेंगे हम देंगे। आपको बता दें कि भूमिपूजन समारोह में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, विधायक अशोक रोहानी, विधायक अशोक रोहाणी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मौजूद रहे।
