डिप्टी CM देवड़ा बोले- आतंकवाद का जवाब बहुत कड़ाई से दे रहे,हर नागरिक को आपात स्थिति के लिए रहना चाहिए तैयार

0
29

जबलपुर। हमारे देश के हर नागरिक को आपात स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। युद्ध में देश का जवान सीमा पर लड़ता है तो देश का हर नागरिक की भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। 22 अप्रैल की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। हम आतंकवाद का जवाब बहुत कड़ाई से दे रहे हैं।

उक्त बातें उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) एवं प्रभारी मंत्री जबलपुर जगदीश देवड़ा ने कही। वे सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम की उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने तारीफ की। कहा- यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में चलाने की जरूरत है। 25 मई को पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान इस तरह का कार्यक्रम पूरे देश में चलाने का आग्रह करेंगे। इस तरह का सिविल डिफेंस प्रशिक्षण प्राइमरी क्लास के बच्चे से शुरू करना चाहिए। हमारे देश के हर नागरिक को आपात स्थिति की लिए तैयार रहना चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन घंटाघर स्थित कल्चरल इंफर्मेशन सेंटर में किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here