सीहोर / हर साल की तरह इस साल भी शहर के बड़ा बाजार स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, नरेश मेवाड़ा, मोहितराम पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सन्नी महाजन, राजीव गुजराती, आशीष गहलोत, मनोज दीक्षित मामा का समिति के अध्यक्ष मनोज जैन, भंडारा समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ सोनी, महेश पारिक, कमलेश पारिक सहित अन्य स्वागत सम्मान किया।
भंडारे से पहले समिति के पदाधिकारियों के द्वारा आस्था और उत्साह के साथ सुबह भगवान शिव का विशेष अभिषेक किया और उसके पश्चात रात्रि में महा आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया। इस मौके पर यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को समिति और श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का वितरण किया। देर रात्रि तक चल इस भव्य भंडारे में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे।