सीहोर / विश्व संवाद केंद्र मध्य प्रदेश व पत्रकार परिषद सीहोर द्वारा स्थानीय ब्लू स्टार होटल में देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही समाज परिवर्तन के पांच विषयों नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी, समरसता, कुटुंब प्रबोधन व पर्यावरण पर चर्चा की। कार्यक्रम का प्रारंभ देवर्षि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम कुइया, विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक भारत सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम ब्लू बर्ड स्कूल के चेयरमैन बसन्त दासवानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सतीश एलिया ने कहा, देवर्षि नारद तीनों लोकों में संवाद स्थापित करने वाले पहले पत्रकार थे। वे सकारात्मक संवाद के प्रतीक थे। नारद जी की पत्रकारिता का मूल उद्देश्य समाज कल्याण था। पत्रकारिता दंभ रहित और राष्ट्र हित में होना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयंत दासवानी, आकाश माथुर, नितिन जौहरी, सक्षम पालीवाल, दिनेश तिवारी, विमल राय, पंकज पंजवानी, हिमालय गोहिया, पवन विश्वकर्मा, नरेश मेवाडा, सुरेंद्र राय, धर्मेंद्र राय, राजेंद्र नागर, कमलेश परमार, धीरज साहू, नितेश योगी आदि पत्रकार गण उपस्थित थे। अंत में आभार धर्मेंद्र राय ने प्रकट किया।