अशोकनगर / शहर के खंडहरों और खाली प्लॉटों को नशेलचियों ने अपना अड्डा बना लिया है, जो इन जगहों पर बैठकर अपने हाथों की नसों में नशे के इंजेक्शन लगाते दिखते हैं। शहर के खंडहरों, खाली प्लॉटों व शहर के आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में जगह-जगह नशे के इंजेक्शन व सीरिंज पड़े मिलते हैं। जो लोगों में चुभने का डर बना रहता है।
शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार से चोरियों के मामले भी बढ़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि नशा करने के लिए यह नशेलची घरों के बाहर से सामान चोरी कर ले जाते हैं।
शहर के सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड और एफओबी की सीढ़ियों पर भी नशेलचियों का जमावड़ा रहता है, जहां बड़ी संख्या में नशेलची बैठकर नशा करते दिखते हैं।
नशा युवाओं में बढ़ रही लत, कई बन चुके हैं मौत का शिकार
पिछले कई वर्षों से स्मैक का नशा शहर को गिरफ्त में ले चुका है। इससे बड़ी संख्या में युवा व व्यक्तियों को इस नशे की लत लग चुकी है तो वहीं कई संख्या में लोग इस नशे से मौत का शिकार बन चुके हैं। स्थिति यह है कि शहर में खंडहरों व झाड़ियों के बीच पिछले वर्षों में कई लोग मृत मिले, जिनके पास नशे के इंजेक्शन भी मिले। साथ ही शहर में युवाओं को गिरफ्त में ले रहा स्मैक का नशा ग्रामीण क्षेत्र में भी पहुंचने लगा है। लेकिन स्मैक पर जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
एसडीओपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला तस्कर पूर्व में भी कई मामलों में आरोपी रह चुकी है। इसके खिलाफ तीन स्मैक के और एक आबकारी एक्ट का प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं। जो तीन बड़े तस्करों में शामिल थी। कोतवाली प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि महिला को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय ने एक दिन के रिमांड पर दिया है। यह पता किया जाएगा कि वह खुद ही स्मैक लेने जाती थी या कोई उसके पास सप्लाई करने आता था। इससे स्मैक सप्लाई की चैन का खुलासा होने की संभावना है और इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
अशोकनगर. शहर में नशे की लत से लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं और युवा मौत का शिकार बन रहे हैं। उस स्मैक के कारोबार को संचालित करते शहर में महिला स्मगलर को गिरफ्तार किया गया है, जो आधी रात को स्मैक बेचने खड़ी थी। जिसके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। स्मैक पर इस वर्ष की संभाग की यह सबसे बड़ी जब्ती की कार्रवाई है।
एसडीओपी विवेक शर्मा और कोतवाली प्रभारी मनीष शर्मा ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। एसडीओपी के मुताबिक रात में पुलिस ने तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की, मुखबिर ने बताया कि एलकेटी अस्पताल के सामने महिला स्मैक खपाने की नियत से खड़ी है। इस पर टीम पहुंची तो वहां खड़ी महिला ने भागने का प्रयास किया, जिसे एसआई रेणु रावत ने पकड़ा तो उसने अपना नाम बोहरे कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय आसमा बानो पत्नी अलीम खान बताया। जांच की तो वह रूमाल जैसा छिपाए मिली, जिसमें एक तरफ चेन लगी थी। खोलकर देखा तो उसमें 70 ग्राम स्मैक पावडर मिला। इससे स्मैक को जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त स्मैक की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है।
जिले में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
स्मैक पर बड़ी कार्रवाई हुई है और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिले में जितने भी तस्कर हैं, सभी को नेस्तनाबूद किया जाएगा।
विनीतकुमार जैन, एसपी