सीहोर / शहर के क्रिसेंट ग्रीन गार्डन के सभागार में अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व समान समारोह हुआ। इसकी अध्यक्षता कलचुरी कलार समाज सीहोर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया ने की। मुय अतिथि ओपी चैकसे व विशेष अतिथि हरि ओम राय भोपाल, अशोक शिवहरे, अरविंद राय भोपाल, परमानंद राय सीहोर, शंकर लाल जायसवाल इछावर रहे। सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र के समुख दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया। कुमेर सिंह जायसवाल ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि भोपाल से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने की बात कही।