भोपाल में को सिंदूरी थीम पर होगा महिला महासमेलन

0
39

भोपाल / प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 मई को जंबूरी मैदान में होने वाला महिला महासमेलन सिंदूरी थीम पर होगा। कार्यक्रम को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर समर्पित किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुयालय में करीब 1500 महिलाओं के साथ प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। तैयारियों पर चर्चा की गई।
महासमेलन में प्रदेशभर से 2-2.50 लाख महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया।
पीएम ने देशभर में एमपी आना स्वीकारा
मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई ने कई आदर्श स्थापित किए हैं। वह बहू बनकर होलकर परिवार में आईं और बेटी के रूप में पूजी गईं। उन्होंने कहा कि देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं, लेकिन हमारी सौभाग्य है कि पीएम मोदी मध्यप्रदेश में आना स्वीकार रहे हैं। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी महासमेलन में दो लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here