नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा का 31 मई को होगा प्रवेश

0
21

आष्टा / जैन समाज सहित क्षेत्र के नागरिकों के पुण्योदय से अभी तक सैकड़ों साधु, संतों के चरण इस पावन धरा पर पड़ चुके हैं। उनकी वाणी को श्रवण करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है। अब 31 मई इस पावन धरा पर नेमि गिरनार धाम पदयात्रा का आगमन विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन सहित अनेक पदयात्रियों की महती उपस्थिति में होगा। समाजजन आदि भोपाल नाका से अगवानी कर जुलूस के रूप में नगर प्रवेश कराएंगे।

सभी नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा में शामिल होकर जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर पहुंचेंगे। जहां रथ में विराजमान भगवान श्री नेमिनाथ जी की प्रतिमा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजा अर्चना भक्ति भाव से की जाएगी। विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। यात्रा के साथ चल रहे अंचल जैन ललितपुर निवासी ने बताया कि नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा धर्म यात्रा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here