सीहोर में आज दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हुए। पहली घटना में 16 वर्षीय चिंटू की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई। वह ग्राम बमुलिया थाना कोतवाली सीहोर का रहने वाला था। घटना गांव के पास हुई, जहां चिंटू ट्रैक्टर चला रहा था। अचानक ट्रैक्टर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हो गया। उसे पहले जिला अस्पताल सीहोर लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सवारी ऑटो और लोडिंग ऑटो की आमने-सामने टक्कर
दूसरी दुर्घटना सैकड़ाखेड़ी जोड़ के पास हुई। यहां एक सवारी ऑटो और लोडिंग ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक जितेन्द्र (43 वर्ष) गंभीर रूप से घायल
