घर को लगी आग घर के चिराग से, इस कहावत को चरितार्थ किया है कस्बा क्षेत्र के एक भतीजे ने। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले अपने ही चाचा के घर में दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने-चांदी के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।पुलिस ने फिलहाल आरोपी व उसके दोस्तों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीयदीवान बाग निवासी मतीन पिता लतीफ हाजी कोठरी में होस्टल संचालित करते हैं। बताया जाता है कि उनके बेटे की शादी नजदीक होने के कारण उन्होंने सोने-चांदी के जेवर व नगदी अपने ही घर में रखे थे। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ खरीददारी करने भोपाल गए थे।इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी पर हाथ साफ कर लिया। देर शाम जब वह लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ नजर आया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।घर की छत से किचन में घुसे थे चोरसूचना के बाद पुलिस ने जब बारीकी से छानबीन की तो पता चला कि चोरों ने घर की छत से किचन में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला कि मतीन के घर के करीब उनके भाई दुल्लू का भी घर है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि चोर इसी घर से मतीन के घर में दाखिल हुए थे। पुलिस ने दुल्लू के पुत्र अईया से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ बता दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अईया ने अपने दो अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। यहां तक कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नगदी व जेवर भी बरामद कर लिए हैं। हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले का खुलासा नहीं किया है। कुछ और तथ्यों की जांच के बाद शीघ्र ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है।