रचना नगर-गौतम नगर में कल बिजली कटौती

0
40

भोपाल / के करीब 40 इलाकों में मंगलवार को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।

जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें रचना नगर, गौतम नगर, मंदाकिनी कॉलोनी, सनखेड़ी, बांसखेड़ी, सीहोर नाका, आदमपुर छावनी, सुदामा नगर जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पुष्पा नगर, सुदामा नगर, गौतम नगर (अशोका गार्डन), 80 फीट रोड, महामाई का बाग, गोविंद गार्डन कॉलोनी, आदमपुर छावनी एवं आसपास।

सुबह 6 से 6.30 बजे तक हिनोतिया आलम, रतनमपुर, राजीव गांधी इलाका, सनखेड़ी, सिटी विस्तार कॉलोनी, सुमित्रा परिसर, बांसखेड़ी, सिग्नेचर ग्रीन एवं आसपास।

सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एमएलए क्वार्टर एवं आसपास।

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चंदन नगर, रचना नगर, गौतम नगर, डीपीआई एवं आसपास के इलाके।

सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टावर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेजीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड एवं आसपास के इलाके।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिसनखेड़ी, आकाश गार्डन, माधव आश्रम, विजर्सन घाट, मंडी बैरागढ़, सीहोर नाका, नगर निगम कॉम्पलेक्स, चंचल चौराहा, इंद्रा नगर, बेहटा गांव, कम्युनिटी हॉल एवं आसपास के इलाके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here