MP को मिली नई ‘ब्यूटी क्वीन’, 30 शहरों की कंटेस्टेंट को पछाड़ जान्हवी बनी मिस यूनिवर्स

0
52

मिस यूनिवर्स एमपी-2025 का खिताब जान्हवी मल्होत्रा ने अपने नाम कर लिया। फर्स्ट रनर अप ताप्ती ठाकुर और सेकेंड रनर अप श्रेया बेड़िया रहीं। खिताब जीतने के बाद जान्हवी ने दैनिक भास्कर से कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह मेरी सालों की मेहनत थी। मुझे अब अपना स्टेट रिप्रजेंट करने का मौका मिलेगा। शुरुआती राउंड में नर्वस नेस होती थी। लेकिन, मुझे पता था जीतना है, जीतने के लिए आई हूं और जीतकर जा रही हूं।

सोमवार को भोपाल में एक निजी होटल में मिस यूनिवर्स एमपी-2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में मॉडल्स ने रैंप पर जलवे बिखेरे। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस भी दी गई। वहीं, फिनाले में मॉडल्स को अलग-अलग टाइटल दिए गए।

सोमवार शाम को कॉकटेल राउंड से फिनाले शुरू हुआ। सभी 13 फाइनलिस्ट्स ब्लैक वन पीस पहनकर रैम्प पर उतरीं। अपनी चाल-ढाल, एटीट्यूड और आत्मविश्वास से जजेस और दर्शकों को प्रभावित किया। इस राउंड में सिर्फ लुक्स ही नहीं, बल्कि प्रतिभा की भी झलक दिखी।

इसके बाद हुआ रिसॉर्ट वियर राउंड हुआ। जिसमें प्रतिभागियों ने लाइट गाउन और सिंगल पीस ड्रेस में रैम्प वॉक किया। यह राउंड प्रतिभागियों के स्टाइल और आत्मविश्वास का आइना बना। रैम्प पर उनकी चाल, स्माइल और प्रजेंस दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

फिनाले में प्रतिभागियों के पेरेंट्स ने भी रैम्प वॉक किया।

फिनाले में प्रतिभागियों के पेरेंट्स ने भी रैम्प वॉक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here