दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, नाबालिग का अंतिम संस्कार, लोग बोले-सजा मिले

0
29

सीहोर / अहमदपुर थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार को नाबालिग किशोरी के शव के साथ थाने के सामने प्रदर्शन करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस बीच नाबालिग का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। अभी इस मामले में भोपाल के हमीदिया अस्पताल से पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। इस मामले में नाबालिग के पिता का कहना था कि गांव के दो युवकों ने उसकी बेटी से दुष्कर्म करने के बाद उसे जहरीला पदार्थ (सल्फास) खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस पर शिकायत न सुनते हुए उसे भगा देने के आरोप भी लगे। इस बारे में बुधवार को अंतिम संस्कार में पहुंचे गांव के लोगों से बात की तो उनका गुस्सा दिखाई दिया। विजय गोर ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए। मांगीलाल पटेल ने कहा कि समाज में इसका व्यापक विरोध है। ऐसी घटनाओं पर रोक जरूरी है। शाम 7.30 बजे पूर्व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में उन्हें डांढस बंधाया।
मामला 2 जून की रात का है जब पीड़िता के परिजन नाबालिग को गंभीर अवस्था में गांव के एक निजी अस्पताल में ले गए थे। उसकी हालत खराब होने से यहां से उसे हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया गया था। भोपाल में इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया था। मंगलवार को शव का पीएम कराने के बाद परिजन व ग्रामीण अहमदपुर पहुंचे तो उन्होंने थाने के सामने शव को रखकर
थाने के सामने किया था प्रदर्शन
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने बल प्रयोग भी किया था जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। देर रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उसके बाद ही परिजन शव को लेकर गांव रवाना हुए थे। पुलिस ने 24 वर्षीय कुलदीप उर्फ कान्हा पिता जगदीश सिंह सोलंकी एवं 29 वर्षीय जगपाल सिंह सोलंकी पिता ओमप्रकाश सोलंकी पर केस दर्ज किया है।
प्रकरण की जांच का जिम्मा एसडीओपी को दिया
दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के पिता के कथन दर्ज कर लिए गए हैं। प्रकरण नाबालिग किशोरी से संबंधित होने के कारण मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रकरण की जांच अधिकारी एसडीओपी पूजा शर्मा को नियुक्त किया गया है
सुनीता रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here