आष्टा / बुधवार को कोठरी नगर परिषद क्षेत्र में दो नकाबपोश बदमाशों ने 62 वर्षीय बुजुर्ग से 30 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों ने खुद को बुजुर्ग के दामाद के दोस्त बताया। कहा- हमारे पास खुल्ले हैं, आप बंदे दे दो। बुजुर्ग ने भरोसा कर रुपए दे दिए। बदमाश बाइक से भाग निकले।
अमलाहा निवासी चैन सिंह सिसोदिया जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोठरी से 34 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहे थे। वह भोपाल-इंदौर फोरलेन हाईवे के सर्विस रोड पर पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो नकाबपोशों ने उन्हें रोका। कहा- हम तुम्हारे दामाद लखन के दोस्त हैं, वह पीछे आ रहा है। हमारे पास खुल्ले हैं, आप बंदे दे दो। दामाद का नाम सुनकर बुजुर्ग ने भरोसा कर लिया। उन्होंने 30 हजार रुपए के नोट बदमाशों को दे दिए। रुपए लेते ही दोनों बदमाश बाइक से भाग निकले। बुजुर्ग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वे आंखों से ओझल हो गए। बुजुर्ग किसान ने अमलाहा चैकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। चैकी प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि बैंक और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं। अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस नकाबपोश बाइक सवारों की तलाश कर रही है।