पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बासौदा के जनपद पंचायत परिसर में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत भवनो से ग्राम विकास के द्वार खुलते है। उन्होंने ग्राम पंचायतो को विभिन्न स्तरो से मुहैया कराई जाने वाली राशि में की गई वृद्धि को रेखांकित किया है।
मंत्री श्री पटेल ने इससे पहले बासौदा जनपद पंचायत में 11 करोड़ आठ लाख की लागत से कराए जाने वाले निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया है जिसमें 11 करोड छह लाख की लागत से बनने वाले 11 पहंच मार्ग और दो करोड़ की लागत से बनने वाले आठ सामुदायिक भवन शामिल है।
बासौदा जनपद पंचायत प्रागंण में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने पंचायतो के सुदृढीकरण के लिए किए गए प्रबंधो के साथ-साथ जल गंगा संवर्धन अभियान को रेखांकित किया है। उन्होंने जल का सदुपयोग करने पर बल देते हुए कहा कि पंचायतो को जो राशि प्राप्त होती है। उसका क्रियान्वयन कार्ययोजना के चिन्हित कार्यो को सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण कराने पर व्यय करें। उन्होंने बताया कि हरेक पंचायत को 15वें वित्त आयोग, राज्य का पंाचवां वित्त आयोग, स्टाम्प ड्यूटी, गौण खनिज, रायल्टी की राशि दी जाती है वहीं मांग के आधार पर मनरेगा की राशि अनुपातिक आधार पर पंचायतो को उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायत भवनो के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में 1153 पंचायतो को अटल ग्राम सेवा सदन भवन निर्माण के लिए राशि दी गई है वहीं हरेक ग्राम पंचायत में एक-एक सामुदायिक भवन हो के कार्य को मूर्तरूप दिया जा रहा है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरेक ग्राम पंचायतो में रिकार्ड रखने की व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ऐसी जनपदे व जिला पंचायत जिनका स्वंय का भवन नहीं है उन्हें भवन निर्माण के प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे है। वहीं प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना ग्रामीण में चिन्हांकित किए गए साढे सत्ताईस लाख हितग्राहियों की प्रतीक्षा सूची को शीघ्रतिशीघ्र पूरा किया जा रहा है शेष वंचित रह गए हितग्राहियों को सर्वे सूची में नाम जुडवाने के लिए पुनः मौका दिया जा रहा है इसके लिए वे स्वंय आन लाइन पंजीयन कर सकते है।
मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रो में जल के स्त्रोतो के संवर्धनो पर विशेष ध्यान देने पर बल देते हुए कहा कि पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ रही है। यह सब हमारी गलतियों से संभव हो रहा है हम धरती से पानी निकालने के लिए आतुर रहते है। किन्तु संचय के लिए वह पहल नहीं करते है। ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए पौधरोपण कार्यो पर विशेष बल देते हुए इसके लिए शासन स्तर से उपलब्ध कराई जाने वाली राशि पर उन्होंने प्रकाश डाला है।
कार्यक्रम को बासौदा विधायक हरिसिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष नीतू देवेन्द्र रघुवंशी ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा, बासौदा नगरपालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव के अलावाय संदीप सिंह डोंगर, राजेश तिवारी, शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी, नरेन्द्र राजपूत के अलावा, पार्षदगण, जनपद सदस्य, समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।