कार्यालय सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में हुआ पौधा रोपण

0
45

भोपाल / विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं में पौधारोपण किया गया। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में पौधारोपण कर इनके संरक्षण की शपथ ली गई। सीएमएचओ कार्यालय परिसर भोपाल में डॉ. प्रभाकर तिवारी ने सिंदूर,आंवला, तुलसी सहित विभिन्न औषधीय पौधे लगाए। इस दौरान विभागीय अमले को पौधों के हमारे जीवन में महत्व की जानकारी देते हुए इनके संरक्षण और संवर्धन की शपथ दिलवाई गई।
इस वर्ष पर्यावरण दिवस का विषय प्लास्टिक प्रदूषण उन्मूलन है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिकों को पर्यावरण असंतुलन से मानव स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। पर्यावरण बचाव और सुधार के लिए जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता, रैली, रंगोली सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here