तौल नहीं होने पर किसानों ने जाम किया

0
39

सुठालिया
टोकन देने के बावजूद खरीद केंद्र पर उपज की खरीद नहीं की गई तो किसानों ने आक्रोशित होकर सुठालिया-सिरोंज नेशनल हाईवे 752-बी पर चक्काजाम कर दिया। किसान सोमवार दोपहर में करीब 2 घंटे तक चक्काजाम किए रहे। सुठालिया थाने के एसओ प्रवीण जाट के साथ जाम खुलवाने पहुंचे तहसीलदार दौजीराम अहिरवार ने किसानों की समस्या सुनकर कहा, सचिव को फुटबॉल बना दूंगा। काफी समझाइश के बाद जाम खुला।
किसानों को 3 दिन पहले टोकन दिए, खरीद से इनक पर गुस्साए यहां बता दें, केंद्र प्रभारी ने 3 दिन पहले किसानों को 14 अप्रैल को तुलाई का टोकन दिया था। किसान पहुंचे तो सेक्रेट्री अखिलेश यादव व अन्य कर्मचारी वेयर हाउस में ताला लगाकर चले गए। किसानों ने उपज की तुलाई के लिए कहा तो आउटसोर्स कर्मचारी विनोद यादव ने बदतमीजी की। नाराज किसानों ने 3 घंटे इंतजार भी किया। जब कोई नहीं आया तो नेशनल हाइवे 752-बी पर जाम किया।
तहसीलदार बोले- खरीद केंद्र के सचिव को ठीक करूंगा
हाईवे पर 2 घंटे जाम लगे रहने के बाद तहसीलदार दौजीराम अहिरवार पहुंचे। किसानों ने उनसे कहा आप खरीद शुरू करवाने आला अधिकारियों से बात करें। इस पर तहसीलदार ने कहा कोई कुछ नहीं करता… कोई ढेर नहीं पाड़ता। मैं आप लोगों के बीच में हूं…। मैं खरीद केंद्र के सचिव को तहसीलदार ने कॉल किया तो मोबाइल बंद कर लियातहसीलदार दौजीराम अहिरवार ने किसानों की परेशानी सुनने के बाद सचिव को कॉल किया। रिंग जाने के बाद सचिव ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। तहसीलदार ने आला अधिकारियों से बात कर मंगलवार सुबह 9 बजे से तुलाई शुरू करवाने का भरोसा दिया है। हमने टोकन पहले जारी किए। अक्काश खरीद नहीं कर सकते। 4 दिन से खरीदी नहीं होने की बात झूठी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here