र्चा सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक

0
22
भोपाल । मंगलवार को मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक

भोपाल/ डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में सीएम प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किए गए एमओयू और उससे होने वाले फायदों की जानकारी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को देंगे।इसके साथ ही, कैबिनेट बैठक में किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए “अन्नदाता मिशन” लागूअन्नदाता मिशन लागू करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया जा सकता है। साथ ही, प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रमोशन देने के लिए तय किए गए फार्मूले पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते इस फैसले पर जल्द ही कैबिनेट की मुहर लगाने की बात कही थी।बैठक में किसानों से जुड़ी सभी योजनाओंविभागीय अधिकारियों की एक समिति बनाने पर निर्णय हो सकता है, जो सभी संबंधित योजनाओं की निगरानी और समन्वय करेगी। इसके अलावा, फसल बीमा योजना को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए नई पहल और प्रावधानों पर चर्चा होना तय माना जा रहा है।

कैबिनेट में इन मुद्दों पर होगीचर्चा

कैबिनेट बैठक में राज्य की सिंचाई क्षमता में वृद्धि के लिए अतिरिक्त संसाधनों और योजनाओं पर भी विचार किया जाएगा। किसानों को सस्ती और समय पर कृषि सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नई रणनीति पर भी मंथन हो सकता है।

बैठक में कर्मचारियों से जुड़े

मुद्दे जैसे वेतन, स्थानांतरण नीति और सेवा शर्तों पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन के बीच हुए अनुबंध की कार्ययोजना को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

मध्यप्रदेश कृषक कल्याण मिशन प्रारंभ करने के संबंध में चर्चा।

• इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) प्रोजेक्ट में डेटा एंट्री हेतु मैनपावर की उपलब्धता पर चर्चा।

• गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और संबद्ध चिकित्सालयों में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, नियोनेटोलॉजी और पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी जैसे नए सुपर स्पेशियलिटी विभागों की स्थापना तथा संबंधित पदों की स्वीकृति के संबंध में विचार।

• सतना मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल के निर्माण एवं बाह्य विकास कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति पर चर्चा।

• भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, जबलपुर मंडल के लिए कार्यालय भवन एवं आवासीय परिसर के निर्माण हेत भमि आवंटन पर चर्चा।शिकायत की है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here