ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

0
47

सीहोर / शासन के निर्देशानुसार जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले में 10 मई से 10 जून तक जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर अनेक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एवं खेल गतिविधियां आयोजित की गई। खेल गतिविधियों के तहत फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, कराटे, बॉक्सिंग, व्हालीबाल, कबड्डी, खो-खो आदि खेल आयोजित किए गए। खेल प्रशिक्षण शिविरों में जिले के 520 खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इन ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का 10 जून को समापन किया गया। इस समापन अवसर एएसपी एवं खेल युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती सुनीता रावत शामिल हुई। उन्होंने खिलाघ्ड़ियों का स्वगत कर उन्हें प्रोत्साहित किया और खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here