भोपाल में बुधवार को कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

0
45

भोपाल / में बुधवार को नगर निगम ने अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की। मुर्गी बाजार में दुकानों के बाहर बने 25 पक्के चबूतरे तोड़ दिए गए। वहीं, कई शेड हटाए तो ठेले-गुमटियां भी जब्त की गई।
मुर्गी बाजार में अतिक्रमण अधिकारी सृष्टि भदौरिया की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई। भदौरिया ने बताया कि सभी चबूतरों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। इनकी वजह से नाले-नालियों की सफाई नहीं हो पा रही थी। चबूतरों को तोड़ने के बाद सफाई अभियान भी चला।
बाग मुगालिया में शेड हटाए गए।
इन जगहों भी हुई कार्रवाई
बुधवार को अब्बास नगर, हमीदिया रोड, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6, आरिफ नगर, जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, सूरज नगर, भदभदा, भारत माता चैराहा, कोलार रोड, सुमित्रा परिसर फेस-2, जानकी हाउस, विजय विलास कॉम्प्लेक्स, ललिता नगर, बाग मुगालिया, राजा भोज आर्केड, सब्जी मंडी, रानी कमलापति स्टेशन, न्यू मार्केट, एमपी नगर जोन-1, लिंक रोड नंबर-1, 2 एवं 3 में सड़क, फुटपाथ व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई। अब्बास नगर बड़ी मस्जिद के पास मुर्गे के व्यवसायी द्वारा बनाए गए अवैध टपरे को तोड़ने की कार्रवाई हुई।बाग मुगालिया क्षेत्र में 20 दुकानों के सामने अवैध रूप से लगाए गए शेड, 10 दुकानों के सामने अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे व बांस-बल्ली के छप्पर तोड़ने की कार्रवाई भी हुई। कोलार रोड सुमित्रा परिसर के पास से अवैध रूप से खड़े 3 चार पहिया कंडम वाहनों को हटाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here