पुरानी रंजिश के चलते मकान में आग लगई

0
50

राजगढ़ / जिले के खुजनेर थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव में सोमवार रात एक घर में आग लगा दी गई। घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई। आगजनी में गृहस्थी का सामान, खाद्य सामग्री और एक बाइक जल गई। पीड़ित परिवार के अनुसार, उन्हें करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
गांव के जगदीश वर्मा ने थाने में शिकायत दी कि सोमवार शाम गांव के ही गजराज वर्मा, प्रकाश वर्मा और बद्रीलाल वर्मा उनके घर आए। तीनों ने पहले गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने घर में आग लगा दी।
जान बचाकर बाहर निकले परिजन
घटना के दौरान घर में अफरा-तफरी मच गई। परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। जब तक आग बुझाई जाती, तब तक घर में रखा अधिकतर सामान जल चुका था।
बाइक भी चपेट में आई
आग से छत पर रखी लकड़ियां, घरेलू सामान और खाने-पीने की चीजें भी जल गईं। एक बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह झुलस गया और मास्क फट गया।
पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया
सूचना मिलते ही खुजनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज, धमकी, आगजनी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। गांव में घटना को लेकर लोगों में नाराजगी है और उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here