
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने खाद्यान्न पात्रता पर्ची धारियों के ई केवायसी कार्य में लापरवाही बरतने पर उचित मूल्य दुकान सांची तथा पग्नेश्वर के विक्रेताओं को किया निलंबित रायसेन, 14 अप्रैल 2025 कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा खाद्यान्न प्राप्त करने वाले पात्रता पर्ची धारी उपभोक्ताओं के शत प्रतिशत ईकेवाईसी के संबंध में सोमवार को सांची जनपद के विभिन्न ग्रामों तथा सांची नगर में शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा ई केवाईसी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करते पाए जाने के कारण कलेक्टर द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। जिसमें उचित मूल्य दुकान सांची के विक्रेता एवं उचित मूल्य दुकान पग्नेश्वर के विक्रेता शामिल है। कलेक्टर द्वारा सभी उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को ई केवाईसी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही न बरतने की एवं समय सीमा में नियमित कार्यों को पूरा करने की हिदायत दी गई।