राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले में एफआईआर दर्ज, मिला था ईमेल

0
27
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आने के बाद मंगलवार को एफआईआर दर्ज करा दी गई है। वहीं, मंदिर परिसर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

अयोध्या/ राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आने के बाद मंगलवार को एफआईआर दर्ज करा दी गई है। वहीं, मंदिर परिसर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रविवार को भेजे गए ईमेल में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाने की हिदायत दी गई थी।ईमेल मिलने के बाद व्यापक सर्च अभियान चलाया गया था और सतर्कता बढ़ा दी गई थी। हालांकि, सर्च अभियान में कुछ भी नहीं मिला था फिर भी मामले को गंभीरता से लेते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

बता दें कि अयोध्या में हर रोज देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here