गुप्त नवरात्रि के अवसर पर राजगढ़ के तारकेश्वर धाम सरकार पवन राठौड़ पंडा ने सीहोर स्थित नर्मदा नदी के आंवली घाट पर स्नान किया

0
30
राजगढ़ के तारकेश्वर धाम सरकार पवन राठौड़ पंडा।

राजगढ़ / गुप्त नवरात्रि के अवसर पर राजगढ़ के तारकेश्वर धाम सरकार पवन राठौड़ पंडा ने सीहोर स्थित नर्मदा नदी के आंवली घाट पर स्नान किया। घाट पर फैली गंदगी देखकर उन्होंने चिंता व्यक्त की।

तारकेश्वर धाम सरकार ने श्रद्धालुओं से विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग अपने घर को साफ रखते हैं, उसी तरह मां नर्मदा के घाट की स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए।

‘गंदे कपड़े घाट पर न छोड़ें’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए इसका पालन करने की बात कही। स्नान करने आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे अपने गंदे कपड़े घाट पर न छोड़ें। इसके बजाय घाट पर लगे डस्टबिन का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि नर्मदा तट पर लाखों लोग स्नान करने आते हैं। घाट की स्वच्छता से सभी को सकारात्मक अनुभव होगा। ये गंदगी देख कर मां नर्मदा को भी दुख पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here