सीहोर / शहर के चर्च मैदान पर आगामी शिवपुरी में खेली जाने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता के लिए दो दिवसीय चयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गुरुवार को सीहोर सहित आस-पास के करीब 45 से अधिक फुटबाल खिलाड़ियों ने पसीना बहाया अब शुक्रवार को आष्टा-इछावर के खिलाड़ियों का शाम चार बजे ट्रायल लिया जाएगा। इसके बाद 25 खिलाड़ियों को चयन किया जाएगा। चयन के प्रभारी के रूप में सीनियर खिलाड़ी आनंद उपाध्याय, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया आदि को बनाया गया है।
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार की शाम को दो दिवसीय ट्रायल के पहले दिन सीहोर के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, अब शुक्रवार को आष्टा-इछावर के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इसके पश्चात जिला स्तरीय सब जूनियर टीम में शामिल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। आगामी 5 जुलाई को शिवपुरी में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं चर्च मैदान पर खेली जा रही सुपर बेबी लीग के 10 वें दिन सीहोर क्लब-एमजी क्लब के मध्य एक तरफा मुकाबला खेला गया। इसमें सीहोर क्लब ने 2-0 से एमजी क्लब को हराया। इस मैच में सीहोर क्लब की ओर से कुशल सेन-यश लोधी ने एक-एक गोल किया।