भोपाल / मानसून इफेक्ट ने बीते एक सप्ताह से प्रदेशभर में जमकर बारिश कराई। गुरुवार को इंदौर-जबलपुर में बादल जमकर बरसे। सागर, रतलाम, छिंदवाड़ा में भी एक इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं सात दिनों से जमे बादल दोपहर लुकाछिपी के बाद झूमकर बरसे। गुरुवार की शाम जोरदार बारिश के बाद पुराने भोपाल की रहवासी कॉलोनियों में पानी भर गया। भोपाल जंक्शन के पास मुख्य मार्ग में दो फीट तक पानी भरा। मौसम विभाग ने अगले ४-५ दिन बंगाल की खाड़ी से एक्टिव लो प्रेशर के चलते प्रदेश में जोरदार बारिश के आसार व्यक्त किए हैं।
आज यहां अलर्ट
यलो विदिशा, रायसेन, राजगढ़, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम सहित 15 स्थानों पर।पुराने भोपाल की कॉलोनियों में बारिश के बाद घुटने तक भरा पानी।
कोटे से ज्यादा बारिश
प्रदेश में अब तक जून माह का कोटा पूरा हो चुका है। गुरुवार तक १३६ मिमी बारिश हुई जो कि औसत से ३६ मिमी अधिक है।