सीहोर जिले के इछावर और आष्टा में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्रामीणों की नाराजगी सामने आई है। इछावर में सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का काफिला रोक लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आपने वादा किया था। सड़क अब तक नहीं बनी।

वहीं, आष्टा में तीन दिन पहले हुए जनसुनवाई कार्यक्रम का एक वीडियो सोमवार को सामने आया। इसमें ग्रामीण भाजपा विधायक गोपाल सिंह से नाराज दिखे। ग्रामीणों ने कहा कि गांव को गोद लेने के बाद भी यहां एक साल में कोई विकास नहीं हुआ। विकास नहीं कर सकते तो गोद लिया गांव छोड़ दें।