विदिशा/ के गंजबासौदा के अनाज व्यापारी के साथ ट्रक मालिक और ड्राइवर की मिलीभगत से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी और अनाज व्यापार महासंघ पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
व्यापारी अरुण अग्रवाल के मुताबिक, 12 जून को सतना के लिए अनाज से भरा ट्रक रवाना किया गया था। 14 जून को ड्राइवर ने फोन कर बताया कि ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब व्यापारी मौके पर पहुंचे तो ट्रक खाई में पलटा मिला, लेकिन ड्राइवर और ट्रक मालिक वहां नहीं थे।
4.85 लाख की 135 क्विंटल अनाज गायब
जांच में पता चला कि ट्रक में भरे 304 क्विंटल अनाज में से 135 क्विंटल माल गायब था, जिसकी कीमत करीब 4.85 लाख रुपए है। व्यापारी ने गंजबासौदा थाने में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
फर्जी एक्सीडेंट दिखाकर करते हैं बीमा क्लेम
विदिशा अनाज तिलहन व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने बताया कि ये कोई पहली घटना नहीं है। ट्रक मालिक और ड्राइवर मिलकर बीमा क्लेम और माल हड़पने के लिए फर्जी एक्सीडेंट की साजिश रचते हैं।
व्यापारियों ने मांग की है कि ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ कर माल बरामद किया जाए और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई हो। फिलहाल एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है। व्यापारी जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।