कलेक्टर अंशुल गुप्ता के द्वारा मानसून को ध्यानगत रखते हुए एक सितम्बर तक जिले में रेत के उत्खनन कार्यो पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश की अवहेलना करने पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
कागपुर के समीप बाह्य नदी में अवैध रेत उत्खनन करने की सूचना प्राप्त होने पर राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर कार्यवाही की गई है और दो ट्रेक्टर ट्राली को जप्त किया गया है।