गोशाला निर्माण को लेकर विवाद:जमीअत उलमा और स्थानीय लोगों निर्माण रुकवाने पहुंचे, पुलिस-प्रशासन भी मौके पर

0
26

 डीआर न्यूज इंदिया डॉट कॉम। भोपाल में कोलार इलाके के अकबरपुर बंजारी स्थित कब्रिस्तान-गोशाला निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग और जमीअत उलमा कोलार रोड की टीम मौके पर पहुंची और वहां हो रहे निर्माण कार्य का विरोध किया। मामला बढ़ता देख पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने जांच पूरी होने तक किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आश्वासन दिया है।

जमीअत उलमा जिला भोपाल के अध्यक्ष हाफिज इस्माइल बैग के निर्देश पर तहसील कोलार के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हनीफ खान की अगुआई में जमीअत की टीम अकबरपुर कब्रिस्तान पहुंची। उनका कहना था कि यहां वक्फ बोर्ड की जमीन पर बिना अनुमति के गोशाला का निर्माण कराया जा रहा है।

लोगों ने भी जताया विरोध

जमीअत की अपील पर स्थानीय मुस्लिम समाज के लोग भी बड़ी संख्या में कब्रिस्तान पहुंचे और अवैध निर्माण का विरोध किया। मौके पर तनाव की स्थिति बन गई थी लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। बता दें कि कब्रिस्तान के केयरटेकर शेख मतीन ने आरोप लगाया था कि यह जमीन वक्फ बोर्ड रजिस्ट्रेशन क्रमांक 766 के तहत पंजीकृत है। इसके बावजूद कांग्रेस नेता अश्विनी श्रीवास्तव और उनके सहयोगी यहां जबरन गोशाला बना रहे हैं।

एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

मौके पर पहुंचे एसडीएम कोलार आदित्य जैन पहुंचे, इस पर एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी होने तक कोई निर्माण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आए थे, हमने उन्हें समझाइश दी और वह रवाना हुए। इस मामले में हम जांच कमेटी गठित करेंगे, फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया है। बता दें कि इस मामले में 21 जून को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और टेंट लगाकर निर्माण की तैयारी शुरू की। इसके बाद 23 जून को अश्विनी श्रीवास्तव ने बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया था।

पुलिस ने कहा— आदेश दिखाइए, नहीं तो हटिए

इस दौरान यहां भारी पुलिस बल भी तैनात था, एक वीडियो में पुलिस विवाद के दौरान मौलाना हनीफ ने पुलिस से कहा कि हमने थाने और कलेक्टर को शिकायत दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस पर पुलिस ने कहा कि निर्माण रुकवाने का कोर्ट का आदेश दिखाइए, अन्यथा यहां से हटिए।

पहले भी हो चुका है प्रदर्शन

इस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने हाल ही में को वक्फ बोर्ड कार्यालय के सामने अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक कब्रें बनाई, कफन ओढ़े लोग मुर्दा बनकर जमीन पर लेटे और सवाल पूछा- ‘अगर कब्रिस्तान पर मॉल और गोशालाएं बनेंगी, तो हम अपने मरे हुओं को कहां दफनाएंगे?” प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समिति के संरक्षक शमसुल हसन ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में कभी 189 पंजीकृत कब्रिस्तान थे, लेकिन आज सिर्फ 22 बचे हैं। कब्रिस्तान की जमीनों पर योजनाबद्ध तरीके से कब्जे हो रहे हैं।

भोपाल में कोलार क्षेत्र के अकबरपुर बंजारी में कब्रिस्तान की जमीन पर गोशाला बनाई जा रही है। कब्रिस्तान के केयरटेकर शेख मतीन ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि इस जमीन पर वक्फ बोर्ड का रजिस्टर्ड कब्रिस्तान की है, जिस पर कांग्रेस नेता अश्विनी श्रीवास्तव कब्जा कर गोशाला बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here