शहर ब्लाक कांग्रेस ने विधुत वितरण कंपनी की मनमानी के विरोध में कोतवाली चैराहा पर दिया धरना

0
9
शुक्रवार को कोतवाली चैराहा पर शहर ब्लाक कांग्रेस के द्वारा स्मार्ट मीटर के विरोध में आयोजित

सीहोर/ स्मार्ट मीटर जनता की खून पसीनो की गाड़ी कमाई को स्मार्ट तरीके से लूटने के लिए जबरदस्ती लगाए जा रहे हैं । स्मार्ट मीटर लगाने वाले बंदूकधारियों को अभी तो हमने गांधीवादी तरीके से माला पहनाई है, नहीं माने तो काला मुंह करके शहर से बाहर निकाल देंगे,जनता की जेब काटने के लिए विरोध के बावजूद स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है, और जनता को डराने के लिए बंदूक भी दिखा रहे है, कांग्रेस कार्याकर्ता जनता का अपमान सहन नहीं करेंगे और जनहित के मुददों को लेकर बेखौफ होकर आवाज उठाते रहेंगे उक्त शुक्रवार को कोतवाली चैराहा पर शहर ब्लाक कांग्रेस के द्वारा स्मार्ट मीटर के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कहंी।
शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कहा कि स्मार्ट मीटर खपत से अधिक रिडिंग दे रहे हैं, अघोषित बिजली कटोती के दौरान भी स्मार्ट मीटर रिङ्क्षडंग बना रहे है। बिजली के बिलों की राशि भारी मात्रा में बढ़ाकर दी जा रही है, समय पर मीटर की रिडिंग नही ली जा रही है। बिल तक समय पर नही दिये जा रहे हैं, विद्युत मण्डल की इसी प्रकार की कई अनीयमित्ताओं और मनमानी के कारण नागरिकों में काफी आक्रोष बना हुआ है। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विद्युत मण्डल द्वारा नागरिकों को जबरिया भारी भरकम बिजली के बिल थमाए जा रहे है। नागरिकों के विरोध के बाद भी जबरदस्ती घरों दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है जिससे अनेक स्थानों पर लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन रही है अब नागरिकों को डराने चमकाने के लिए बंदूकधारियों के साथ ठेकेदार के कर्मचारी मोहल्लों में पहुंच रहे है। जिससे शहर का माहौल खराब होने की पूर्ण सम्भावना बनी हुई है।
कोतवाली चैराहा पर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता कार्याकर्ता शहर के मोहल्लें में पहुंचे और जबरदस्ती स्मार्ट मीटर घरों की दीवारों पर लगा रहे ठेकेदार के कर्मचारियों और बंदूकधारी सुरक्षा गार्डो का गांधीगिरी करते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत कर स्मार्ट मीटर लगाने बंद करने की चेतवानी दी गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्याकर्ताओं के द्वारा इंग्लिशपुरा रोड क्षेत्र के मकान मालिकों से भी चर्चा की गई। दुकानदारों ने बताया की जबरदस्ती तंग करने के लिए नगर पालिका के द्वारा टू लेन रोड बनाने के लिए मकानों दुकानों को तोड़ा जा रहा है जबकी यह हमारी निजी जमीन है।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव शैलेन्द्र पटेल अखिल कांग्रेस कमेटी सदस्य हरपाल ठाकुर महिला जिला अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रुकमणि रोहिला
विष्णु प्रसाद राठौर ओम वर्मा राजाराम बड़े भाई गणेश तिवारी प्रीतम दयाल चैरसिया ब्रजेश पटेल, रमेश गुप्ता धर्मेंद्र ठाकुर ओम बाबा राठौर राजेंद्र ठाकुर सीताराम भारती रघुवीर दांगी हैदर यार विनोद राठौर जयंत शाह विवेक राठौर कपिल उपाध्याय मजीद अंसारी आशीष गेहलोद डॉ मारुति राय घनश्याम यादव हर्षदीप राठौर ममता शर्मा राकेश वर्मा भूरा यादव पवन राठौर आशीष रोहिला ब्रजेश पटेल भगत तोमर मुकेश ठाकुर के के रिछारिया तारा यादव पंकज शर्मा चीनू राठौर कमल सूर्यवंशी गुलाब वर्मा सुरेश ठाकुर रहीस खान बने सिंह चंद्रवंशी देवेंद्र चैधरी ,मनोज पटेल कमलेश चांडक राज कौशल विवेक टांक ओम सोनी शामिल रहे संचालन सुनील दुबे आभार डॉ अनीश खान ने व्यक्ति किया। प्रदर्शन में संख्या में कांग्रेस नेता कार्याकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here