जिपं अध्यक्ष पति पर इंजीनियर को थप्पड़ मारने का आरोप

0
10
जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पर इंजीनियर को थप्पड़ मारने का आरोप

 डीआर न्यूज इंदिया डॉट कॉम/सीहोर में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पर इंजीनियर को थप्पड़ मारने का आरोप है। सुरेंद्र सिंह मेवाड़ा पर आरोप है कि उन्होंने जिला पंचायत भवन में जनपद पंचायत के इंजीनियर का हाथ पकड़कर मोड़ा। बताया गया कि इंजीनियर ने फर्जी मूल्यांकन से मना किया इसलिए अध्यक्ष के पति ने उनसे मारपीट की। शुक्रवार को इस घटना के विरोध में जिले के सभी इंजीनियर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
उन्होंने डिप्टी कलेक्टर आनंद राजावत को ज्ञापन सौंपा। इंजीनियरों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि एफआईआर दर्ज नहीं होने पर उनका संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। इंजीनियरों ने गुंडागर्दी के विरोध में नारेबाजी भी की।
जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।
सीहोर कलेक्टर बालागुरु के. से मिले इंजीनियरों को आश्वासन मिला कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। कलेक्टर ने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उप यंत्री अखिल मंगल ने भी इस मामले में कार्रवाही की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here