पारासोन में राजपूत समाज की बैठक में गौर समाज का सार्वजनिक दूरियां बढ़ाने का निर्णय लिया

0
11

डीआर न्यूज इंदिया डॉट कॉम/ सोमवार को पारासोन में राजपूत समाज की बड़ी बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गया है कि कोई भी राजपूत समाज का व्यक्ति गौर समाज को अपने यहां सार्वजनिक कार्यक्रम   नहीं बुलाएगा एवं पूरा राजपूत  समाज भी  गौर समाज के सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं जाएगा विगत दोनों गौर समाज द्वारा लालू एक प्रेष कॉन्फ्रेंस करके लालू बना के लिए अब शब्द कहे थे एवं गौर समाज के द्वारा लालू बना का सामूहिक बहिष्कार किया था 

  इस उसी  के विरोध स्वरुप सोमवार को भोपाल जिला के पारासोन में सीहोर एवं भोपाल जिले के समस्त सर्व राजपूत समाज द्वारा ठि पारासोन मे बैठक की गई जिसमे  बड़ा निर्णय लिया गया की कोई भी राजपूत समाज का व्यक्ति गौर समाज के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाएगा एवं कोई भी राजपूत समाज का व्यक्ति  गौर समाज के किसी व्यक्ति को अपने यहां कार्यक्रम में नहीं बुलाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here