शमशाबाद कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में संवाद कार्यक्रम हुआ। आयोजन आर एम गार्डन में किया गया। इसमें चिन्हित पंचायत और वार्ड प्रतिनिधियों से प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चर्चा की। हरीश चौधरी ने कहा कि पंचायत, वार्ड, ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक संगठन के हर स्तर पर ऊर्जावान साथियों की टीम तैयार की जा रही है। यह टीम मॉडल के रूप में सामने आएगी। जनहित की हर लड़ाई को नए मुकाम तक पहुंचाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस अब नेतृत्व और संगठन में नई ऊर्जा के साथ बदलाव के रास्ते पर है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने तय किया है कि अब संगठन की ताकत कार्यकर्ताओं को दी जाएगी। जिला और ब्लॉक स्तर पर अध्यक्षों का चयन सीधे कार्यकर्ता करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव में सक्रिय रहें और सही नेतृत्व को चुनें।