राजगढ़ / पुलिस ने करनवास के शराब ठेके में हुई लूट का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने सात जिलों में 4000 किलोमीटर की तफ्तीश के बाद 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी के.एल. बंजारे ने मंगलवार को राजगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।
यह था मामल
मार्च 2025 में हथियारबंद लुटेरों ने करनवास के शराब ठेके पर धावा बोला था। आरोपियों ने सेल्समैन पर चाकू से हमला कर 30 पेटी शराब और 25 हजार रुपए नकद लूट लिए थे। इसके बाद करनवास थाना प्रभारी रमेश जाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
जांच के दौरान ब्यावरा से चोरी हुई एक तूफान गाड़ी का कनेक्शन इस लूट से जुड़ा। पुलिस ने भोपाल, उज्जैन, धार, शाजापुर, गुना, इंदौर और झालावाड़ में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा।सबसे पहले ब्यावरा निवासी सचिन सौंधिया को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूट में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद हुआ।
माल की खरीद-फरोख्त का खुलासा
पूछताछ में सचिन ने खुलासा किया कि पहले ब्यावरा से तूफान गाड़ी चुराई गई और फिर उसी गाड़ी का इस्तेमाल करनवास की लूट में किया गया। पूछताछ में सामने आया कि लूटी गई शराब को पवन जाटव और पुरुषोत्तम जाटव ने खरीदा। शराब को तरुण की इनोवा में स्टोर कर शुजालपुर निवासी आकाश उर्फ रितिक परमार को बेचा गया।
यह सामान हुआ बरामद
इसके बाद पुलिस ने 50 हजार से अधिक नकदी, इनोवा, स्कॉर्पियो, रॉयल एनफील्ड, अपाचे और तूफान जैसे वाहन समेत बड़ी मात्रा में लूटी गई।