बारिश का प्रभाव, कलेक्टर, एसपी हालातों का जायजा लेने नर्मदा तटीय क्षेत्र पहुंचे

0
4

सीहोर में पिछले 24 घंटों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। रेहटी में 2.9 इंच, बुधनी में 2.5 इंच और भेरूंदा में 0.5 इंच बारिश हुई है। इस सीजन में अब तक कुल 12.9 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल इसी अवधि में 7.9 इंच बारिश हुई थी। बारिश के कारण बुधनी तहसील के नादनेर में नर्मदा नदी उफान पर है। नादनेर घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है। स्थानीय निवासी विनोद चतुर्वेदी के अनुसार, नादनेर और माखन नगर को जोड़ने वाले पुल पर पानी आ गया है। इसके बावजूद लोग पुल पार कर रहे हैं।
पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
लगातार बारिश से नर्मदा सहित अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। सीहोर पुलिस अधीक्षक ने नदी के घाटों, झरनों और पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। नागरिकों से इन जगहों पर न जाने की अपील की गई है।
4 इंच से ज्यादा बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर के अनुसार, सीहोर जिले में आज कई जगहों पर 4 इंच से ज्यादा बारिश की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
जिले में 18.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जिले में बुधवार को दिनभर मौसम साफ रहा है। कुछ जगह रात को बारिश हुई थी। जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 18.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। नर्मदा तटीय भैरुंदा में 12.0, बुदनी में 63.0, रेहटी में 74.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। सीहोर, आष्टा, श्यामपुर, इछावर और जावर में कोई बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है। जिले में एक जून से 9 जुलाई तक 328.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि में औसत वर्षा 202.5 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार सीहोर में 303.1, मिलीमीटर, श्यामपुर में 257.3, आष्टा में 204.0, जावर में 185.0, इछावर में 311.3, भैरुंदा में 327.0, बुदनी में 522.0 और रेहटी में 517.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


बेरिकेड्स लगाकर रास्ते किए बंद
नर्मदा तटीय ज्यादातर रास्ते नर्मदा नदी का पानी पहुंचने से बंद हो चुके हैं। क्षेत्र में जिन पुल-पुलिया के ऊपर से पानी निकल रहा है, उन्हें बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड के सैनिक तैनात किए गए हैं। गांव में कोटवार मुनादी कर रहे हैं, पंचायत और राजस्व का अमला नर्मदा नदी के जल स्तर पर नजर रखे हुए हैं। नर्मदा तटीय करीब 30 से 32 गांव ऐसे हैं, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आते हैं, इन सभी को अलर्ट किया गया है। करीब पांच गांव के बाहर तक नर्मदा नदी का पानी पहुंच गया है। आबादी क्षेत्र अभी पूरी तरह सुरक्षित है। रेहटी के आंवलीघाट और भैरुंदा के नीलकंठ घाट पर नर्मदा नदी का पानी 25 फीट तक बढ़ गया है। बारगी डैम के 17 बारगी डैम के 17 गेट खोले जा चुके हैं, तवा डैम से भी पानी छोडने की तैयारी है। नर्मदा नदी के जल स्तर को खतरे के निशान के नजदीक देख जिला प्रशासन ने नर्मदा तटीय 30 गांव में अलर्ट जारी किया है।
राजस्व, पुलिस, होमगार्ड और ग्राम पंचायत का अमला निरंतर मॉनीटरिंग कर रहा है। बाढ़ के हालात से निपटने के लिए राहत कैंप लगाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। बुधवार दोपहर को कलेक्टर बालागुरु के और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने नर्मदा तटीय कई गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर बालागुरू के. और एसपी शुक्ला ने ग्राम छिंदगांव में कोलार नदी, नीलकंठ एवं आंवलीघांट पर बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि नर्मदा और कोलार नदी का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव के सभी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और रेस्क्यू टीम को अलर्ट मोड पर रखा जाए।
बुधवार की रात चार घंटे से अधिक तेज बारिष हुई। बीती रात 8 बजे ष्षुरू हुई तेज बारिष का दौर मध्य रात्रि तक चलता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here