VIDEO:रेहटी में उफनते नाले में बही कार, दो लोग बाल-बाल बचे

0
4

सीहोर जिले में लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। रेहटी तहसील में गुरुवार को धामंडा नाला पार करते समय एक कार बह गई। कार में सवार दोनों लोग किसी तरह बाहर निकल पाए और सुरक्षित हैं। इसी बीच, बुदनी क्षेत्र स्थित सतकुंडा झरने पर युवक के बहने का वीडियो भी सामने आया है।

रेहटी नगर के पास धामंडा नाला पार करने की कोशिश में कार बही।
रेहटी नगर के पास धामंडा नाला पार करने की कोशिश में कार बही।

रेहटी नगर के पास धामंडा नाला उफान पर था। तेज बहाव के बीच कार सवारों ने नाला पार करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी पानी में बह गई। कार में सवार दोनों लोग ग्राम गोपालपुर निवासी 30 वर्षीय आकाश और ग्राम राला निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र सुरक्षित बाहर निकल आए। कार नसरुल्लागंज क्षेत्र की बताई जा रही है।

वीडियो में एक युवक तेज बहाव में बहता दिख रहा है और दूसरा उसे बचाने के लिए पीछे दौड़ रहा है। - Dainik Bhaskar
युवक तेज बहाव में बहता और दूसरा उसे बचाने के लिए पीछे दौड़ रहा है

बुधवार शाम बुदनी के सतकुंडा झरने पर एक युवक बह गया। गुरुवार को घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें युवक पानी के तेज बहाव में बहता दिख रहा है। एक व्यक्ति उसे बचाने के लिए पीछे दौड़ता नजर आता है। गहराई और चट्टान न होने की वजह से युवक को बचा लिया गया।

बारिश के कारण पुलिया डूब गई, पुलिस बल तैनात किया गया।
बारिश के कारण पुलिया डूब गई, पुलिस बल तैनात किया गया।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात बारिश के कारण नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बुधनी में एसडीएम, एसडीओपी और टीआई ने बैठक की। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। घाटों और पुलों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

साथ ही लोगों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की अपील की है। आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करने को कहा है। नागरिकों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here