राजगढ/ जिले की साइबर सेल टीम ने तकनीकी दक्षता और मेहनत से 303 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इन मोबाइल की कुल कीमत करीब घ्51 लाख बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन में साइबर प्रभारी विवेक शर्मा और उनकी टीम प्रआर कुलदीप, शशांक, आरक्षक अशोक, पवन, सुमित, अंतिम, हितेश और शुभम दृ ने प्डम्प् ट्रैकिंग, डिजिटल सर्विलांस और ब्म्प्त् पोर्टल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद उन्हें अलग-अलग जिलों से रिकवर किया गया।
मोबाइल लौटे तो भावुक हुए लोग
जिला मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में सभी मोबाइल फोन सत्यापन के बाद उनके मालिकों को सौंपे गए। कई लोग भावुक हो उठे। एक लाभार्थी ने कहा कि मोबाइल सिर्फ डिवाइस नहीं, हमारी यादें, दस्तावेज और मेहनत की कमाई है। हमें लौटाकर पुलिस ने बड़ी खुशी दी।
मोबाइल लौटाने के दौरान भावुक हुए कई लोग।
एसपी ने टीम को दी बधाई
एसपी अमित तोलानी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल मोबाइल लौटाने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि आमजन का भरोसा जीतने का प्रयास है। हमारी टीम तकनीक का बेहतरीन उपयोग कर रही है।
नागरिकों से की गई अपील
एसपी ने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो नजदीकी थाना या साइबर सेल में शिकायत करें और .बमपत.हवअ.पद पोर्टल पर जानकारी अपलोड करें, ताकि समय पर रिकवरी हो सके।