चोरी करने घरों की खिड़की तोड़ी,बाहर से गेट बंद किए अशोकनगर में मुंह बांधे घरों में झांकते दिखे बदमाश, बच्ची की आवाज सुनकर भागे

0
8

अशोकनगर / शहर की त्रिलोकपुरी कॉलोनी में गुरुवार-शुक्रवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने एक के बाद एक कई घरों में चोरी की कोशिश की। हालांकि वे चोरी करने में सफल नहीं हो सके, लेकिन उनकी हरकतें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। बदमाशों के पास बैग और गुलेल थी, और सभी नंगे पैर व चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए थे।

रात करीब 2 बजे बदमाश कॉलोनी में घुसे और सबसे पहले अशोक सोनी के घर का ताला तोड़ा। घर में कोई नहीं रहता था, इसलिए उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके बाद बदमाशों ने आसपास के कुछ घरों के बाहर से दरवाजे बंद कर दिए ताकि अंदर से कोई बाहर न निकल सके

खिड़कियां तोड़ीं, बच्ची की नींद खुली तो मचा हड़कंप

इसके बाद बदमाश घर के पीछे की गली से होकर दूसरी तरफ गए और द्वारिका प्रसाद शर्मा के घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। वहीं, पड़ोसी अमर सिंह जाटव के घर की खिड़की को भी तोड़ने का प्रयास किया गया।

द्वारिका प्रसाद के घर में जैसे ही खिड़की तोड़ी गई, घर में सो रही बच्ची की नींद खुल गई। बच्ची के शोर मचाने पर परिजन जागे और बदमाश भाग निकले।

कीचड़ वाले रास्ते से भागे चोर, CCTV में कैद हुई हरकतें

शोर सुनते ही मोहल्ले के लोग जाग गए और कुछ ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे कीचड़ भरे रास्ते से भाग निकले। रामकुमार रघुवंशी के घर में लगे CCTV कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं। वीडियो में बदमाशों के हाथ में गुलेल और बैग नजर आ रहे हैं।

मोहल्ले के लोगों ने तुरंत डायल-100 पर कॉल कर सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग की। थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि किसी के घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है, लेकिन घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here