सीहोर / में 24 घंटों में बारिश न होने से दोपहर में गर्मी रही। लोगों को उमस ने भी परेशानी हुई। हालांकि शाम को बारिश ने इस माहौल काे सही कर दिया। बारिश की वजह से ठंडक हुई। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।
शाम करीब 5:45 बजे मौसम में बदलाव आया और तेज बारिश शुरू हो गई।
जिले में 1 जून से अब तक 349.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि में यह 209.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है।
अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार जून से अब तक विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा का आंकड़ा इस प्रकार है- सीहोर में 350.4 मिलीमीटर, श्यामपुर में 309.8 मिलीमीटर, आष्टा में 204.0 मिलीमीटर, जावर में 185.0 मिलीमीटर, इछावर में 316.3 मिलीमीटर, भैरूंदा में 356.0 मिलीमीटर तथा बुधनी और रेहटी में 539.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।