ब्राह्मण लड़की के 16 तो OBC लड़की के 12 लाख, छांगुर बाबा की धर्मांतरण की रेट लिस्ट उड़ा देगी होश

0
8

डीआर न्यूज इंडिया डाॅट काॅम/धर्म परिवर्तन का रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा के खिलाफ यूपी पुलिस एक के बाद एक एक्शन ले रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद जहां बलरामपुर स्थित उसके घर को ब…उसकी गिरफ्तारी के बाद जहां बलरामपुर स्थित उसके घर को बुलडोजर से धवस्त कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने उसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

मुंबई की हाजी अली दरगाह पर अंगूठियां बेचने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर ने कब हिंदू धर्मांतरण की साजिश शुरू की, कैसे करोड़ों का आसामी बना ये गुत्थी ED भी सुलझा रहा है.

बात जांच दायरे में है. इसके लिये छांगुर के 40 खातों की डिटेल्स निकाली जा रही हैं.

दरगाह से छांगुर ने धर्मांतरण का पूरा नेटवर्क खड़ा किया

मधपुर गांव में अपने अवैध अड्डे के पास इसी चांद औलिया दरगाह से छांगुर ने धर्मांतरण का पूरा नेटवर्क खड़ा किया. खुद को पीर बताकर यहीं से हिदुओं को फंसाने और उन्हें हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम को अपनाने के लिये बरगलाना शुरू किया था. छांगुर उर्फ़ जलालुद्दीन शिज्र-ए-तैयबा के हवाले से तकरीर करता था, चांद औलिया दरगाह पर भीड़ में ज्यादातर गरीब हिंदू दलित होते थे. छांगुर ब्रेनवॉश करता था, कहता था कि इस्लाम में ही हर दुख की दवा है. छांगुर बलरामपुर के आसपास भी कई कार्यक्रम आयोजित करता था, इन कार्यक्रमों में भीड़ जुटाकर इस्लाम कबूलने के लिये प्रेरित किया जाता था. गरीब हिंदुओं की भीड़ जुटाने में छांगुर के कई रिश्तेदारों के साथ नीतू उर्फ नसरीन का भी बड़ा रोल था. नीतू खुद के  नसरीन बनने की कहानी बताकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here