मध्य प्रदेश / शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। खजुराहो में 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में 1 जून से 12 जुलाई की अवधि के औसत से 75% अधिक बारिश दर्ज की गई है। शहडोल में बाणसागर डैम के 7 गेट खोले गए हैं।
मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। खजुराहो में 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में 1 जून से 12 जुलाई की अवधि के औसत से 75% अधिक बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी मध्य प्रदेश औसत से 97% अधिक जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश औसत से 54% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। शहडोल के ब्योहारी में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 10 इंच पानी गिर गया। शहडोल में बाणसागर डैम के 7 गेट खोले गए हैं। रीवा में जिस एयरपोर्ट का 10 महीने पहले लोकार्पण हुआ था, उसकी बाउंड्री वाल गिर गई। चित्रकूट में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी में रामघाट, भरतघाट सहित सभी प्रमुख घाट जलमग्न हो गए हैं। घरों-दुकानों में भी पानी घुस गया है। लोग नाव से सुरक्षित जगह पर पहुंच रहे हैं।
इन जिलों में हुई बारिश
शनिवार को छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा पानी गिरा। वहीं, भोपाल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, शिवपुरी, सागर, सतना समेत कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा। खजुराहो में 9 घंटे में ही 6.3 इंच बारिश हो गई। वहीं, नौगांव में 3.4 इंच पानी गिरा। टीकमगढ़ में डेढ़ इंच, दतिया-नरसिंहपुर में पौन इंच, जबलपुर, दमोह-मंडला में आधा इंच बारिश दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश से गुजर रही 3 टर्फ
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में 3 टर्फ का असर है। इनमें एक मानसून टर्फ है। इस वजह से अति भारी और भारी बारिश का दौर बना हुआ है। अगले चार से पांच दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में 24 घंटे में हुई बरिश के आकड़े
शहर बारिश इंच में
रीवा 8.0
सीधी 7.5
खजुराहो 5.6
नौगांव 3.9
टीकमगढ़ 3.6
सतना 3.2
नरसिंहपुर 3.1
सागर 2.2
उमरिया 2.1
मंडला 1.1