रोड निर्माण की धीमी गति आमजन के लिए बनी परेशानी

0
33

राजगढ़ / खिलचीपुर. नगर का बहुप्रतीक्षित सिटी पोर्शन रोड के निर्माण में खूब लापरवाही बरती जा रही है। डेढ़ साल से मार्ग निर्माण अधर में लटका हुआ है। अभी भी कहीं नालियां अधूरी है तो कहीं सड़क ही नहीं बनी है। खुदी पड़ी सड़क के कारण भी आए दिन जाम लग रहा है। लेकिन कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। ऐसे में परेशानी आमजन को भुगतना पड़ रही है।
दरअसल करीब 49 करोड़ रुपए की लागत से करीब पांच किमी लंबा उक्त मार्ग बनाया जा रहा है। जिसका काम पिछले डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी और ठेकेदार की मनमानी के कारण मार्ग का काम पूरा हो ही नहीं पा रहा है। ऐसे में उक्त सड़क लोगों के लिए सुविधा के बजाय मुसीबत का कारण बनती जा रही है। जगह-जगह उखड़ी पड़ी सड़क और अधूरे निर्माण के कारण रोजाना जाम लगता है।
दो किमी का मार्ग अभी भी अधूरा
करीब पांच किमी लंबी उक्त सड़क का निर्माण कार्य दामन्या बायपास शुरू होकर इमली स्टैंड से होते हुए ऊकारनाथ मंदिर तक बनाया जा रहा है। फिलहाल बाबा रामदेव मंदिर तक मार्ग बना है। जबकि दामन्या बायपास से लेकर ऊकारनाथ मंदिर तक एक पट्टी का कार्य अभी भी अधूरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here