विदिशा / स्टेडियम के जिम में बुधवार शाम को अचानक आग लग गई। उस समय जिम में दो बच्चे एक्सरसाइज कर रहे थे। उन्होंने तुरंत भागकर अपनी जान बचाई और मैदान में मौजूद खिलाड़ियों को जानकारी दी। स्टेडियम के कर्मचारियों और खिलाड़ियों ने रेत से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया।
पुलिस अधीक्षक रोहित काश्वानी भी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि स्टेडियम के जिम में कुछ समय पहले ही दो नए एसी लगाए गए थे। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है। इस आग से एक एसी और ट्रैक मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो नुकसान और अधिक हो सकता था।कार्तिक शर्मा ने बताया कि आज जिम में एक्सरसाइज करने पहुंचे थे, उन्होंने पंखा और लाइट चालू की थी, अचानक एसी में से धुंआ निकलने लगा और अचानक ही आग की तेज लपटे भी निकलने लगी। मौके पर पहुंचे एसपी रोहित काशवानी ने इस मामले में जांच की बात कही है