पार्षद पतियों पर हमले को लेकर कायस्थ समाज का प्रदर्शन, संदिग्ध कार जब्त

0
5

डीआर न्यूज इंडिया डाॅट काॅम /विदिशा
नगर पालिका में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। वार्ड 23 और 24 की पार्षदों के पतियों पर हुए संदिग्ध हमले ने अब तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को कायस्थ समाज ने एसपी रोहित काशवानी को ज्ञापन सौंपकर इस घटना को लोकतंत्र पर हमला करार दिया। समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र में वार्ड 24 की पार्षद संगीता सक्सेना के पति धर्मेंद्र सक्सेना और वार्ड 23 – की पार्षद जमना कुशवाहा स्कूटी से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कायस्थ समाज ने इसे महज सड़क हादसा मानने से इनकार करते हुए इसे जनप्रतिनिधियों को डराने की साजिश बताया। ज्ञापन में समाज के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सचिव अखिलेश सक्सेना सहित कई लोगों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की

परिजन ने उठाए सवाल, इसलिए नहीं हो पाया खुलासा

पुलिस ने भोपाल नंबर की एक संदिग्ध कार को जब्त किया है। लेकिन घटना के चार दिन बाद भी कोई ठोस खुलासा नहीं हुआ। परिजनों ने सवाल उठाया कि भोपाल से सागर की ओर जाने वाली कार खरीफाटक रोड पर क्या कर रही थी। कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। लेकिन जांच अभी जारी है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को हादसे के रूप में दबाने की कोशिश कर रही है। कायस्थ समाज ने मांग की है कि पीड़ितों को स्थायी पुलिस सुरक्षा दी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

नपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर नपा में चल रहा विवाद
विदिशा नगर पालिका परिषद में सियासी घमासान चरम पर है। नपाध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने के साथ ही कुछ पार्षद अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट में जुटे हैं। अध्यक्ष ने पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल के साथ सोमवार को भोपाल पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की थी। स्थानीय स्तर पर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पहले, रविवार को कुछ अन्य पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान, प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here