डीआर न्यूज इंडिया डाॅटकाॅम /सीहोर के मंडी थाना क्षेत्र में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने सब्जी विक्रेता से मारपीट कर दी। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। आरोप है कि पुरुषोत्तम कुशवाह मंदिर के पास सब्जी बेच रहे विक्रेता से कॉन्स्टेबल ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे।
जब विक्रेता ने गरीबी का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया, तो कॉन्स्टेबल ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद लोग घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने लगे, जब कॉन्स्टेबल को इसकी भनक लगी तो वह मौके से भाग गया।
एएसपी सुनीता रावत ने बताया कि कॉन्स्टेबल की पहचान ब्रह्मलाल धुर्वे के रूप में हुई है। वह किसी थाने में पदस्थ नहीं है, बल्कि पुलिवस लाईन में तैनात है। ब्रह्मलाल के खिलाफ पहले भी गैरहाजिरी और अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल चुकी हैं, जिनमें उसे पूर्व में दंडित भी किया गया है।
फिलहाल मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। जांच के आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।