नगर पालिका सीहोर द्वारा आयोजित स्वच्छता रैली कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए नशेे सेे दूरी हैं जरूरी, जन जागरूकता  अभियान के तहत किया प्रचार-प्रसारहमें गर्व है कि स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर हमारे गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जिसके कारण हमें यह उपलब्धि मिली-नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

0
7

सीहोर \ हमारे देश के जन-जन में शिव भक्ति और हमारे शहर का नाम विश्व में प्रसिद्ध करने वाले गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा हमारे स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर है जिनके कारण आज हमारी नगर पालिका देश में और प्रदेश में अव्वल रही है। उनकी प्रेरणा से हम अब देश में सीहोर को सुंदर और स्वच्छता के साथ नशा मुक्ति का घर-घर देंगे संदेश उक्त विचार शहर के कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका के तत्वाधान में आयोजित भव्य रैली को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर और सभी पार्षदों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, कलेक्टर बाला गुरु के, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, भाजपा नेता सन्नी महाजन और पंडित मोहित राम पाठक सहित अन्य का स्वागत-सम्मान किया। इस मौके पर शनिवार को दोपहर में नगर पालिका सीहोर द्वारा आयोजित स्वच्छता रैली कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए नशेे सेे दूरी हैं जरूरी, जन जागरूकता  अभियान के तहत किया प्रचार-प्रसार किया। शहर के कोतवाली चौराहे से क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि और स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता के प्रति जन-जन को जागरूक किया और मंच से संकल्प दिलाया गया। शनिवार को आयोजित रैली शहर के कोतवाली से होते हुए तहसील चौराहे गांधी पार्क में पहुंची जहां देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भव्य प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की।

देर रात्रि तक की जाती साफ-सफाई
नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि अब देश में नंबर वन आने के लिए हमारे द्वारा संकल्प लिया गया है। इसके लिए वार्ड स्तर पर भी रैली निकाली जाएगी और नुक्कड नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र को नंबर वन लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। सरकार ने कई स्वच्छता वाहन उपलब्ध कराएं हैं, जिससे प्रत्येक वार्ड में कचरा वाहन पहुंच सके और आसपास सफाई बनी रहे। नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नपा के सफाईकर्मी भी कोई कसर नहीं छोड़ रहें है। नगर में दोनों समय सुबह और शाम को विशेष रुप से सफाई की जा रही है। वहीं, कचरा वाहन भी दोनों समय डोर टू डोर जाकर कचरे को संग्रहण कर रहे हैं।

कठोर कदम भी उठाए जाऐंगे
वहीं नगर पालिका के सीएमओ सुधीर कुमार ने कहाकि देश में नगर को नंबर एक आने के लिए आज से ही तैयारियों को शुरू करना होगा, स्वच्छता एक दिन का काम नहीं है। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया हैं, स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए। सभी दरोगा एवं और टू डोर चालकों को सफाई के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अब शहर में कोई भी कचरा सड़क पर या नाली में डालते पकड़ा गया तो संबंधित के विरुद्ध अर्थदण्ड की चालानी कार्यवाही स्थल पर ही सफाई दरोगा द्वारा की जायेगी। दो से तीन वार एक ही व्यक्ति के विरुद्ध अर्थदण्ड की कार्यवाही होती है तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध न्यूसेस की धारा 133 के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की और कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर भेजा जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निर्माणधीन कार्यों का मटेरियल सड़क किनारे इक्_ा ना करे। कार्यपूर्ण होने पर पूर्ण सफाई की जवाबदारी निर्माणधीन व्यक्ति की होगी अन्यथा चालानी अर्थ दण्ड कार्यवाही की जाएगी। नगर पालिका सीहोर द्वारा सभी सम्मानीय नागरिकों से आग्रह है कि आपने घरो का कचरा सड़क पर या नाली में नहीं डाले केवल डोर टू डोर वाहन में ही कचरा डाले आपका एक कदम नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here