गोविंदपुरा में कांग्रेसियों का प्रदर्शनय बोले- यह डाका डालने का तरीका

0
3

भोपाल / राजधानी भोपाल में बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। हर रोज बढ़े बिलों की ढेरों शिकायतें आ रही हैं। इसके विरोध में शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कांग्रेसियों के साथ गोविंदपुरा बिजली ऑफिस का घेराव कर दिया। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर के जरिए आम व्यक्ति की जेब पर डाका डालने का नया तरीका निकाला है।
बता दें कि बिजली घ्कंपनी शहर में अब तक डेढ़ लाख घ्से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगा चुकी है। घ्ये जहां बिजली चोरों पर भारी पड़ घ्रहे हैं। वहीं 12 इलाकों के 508 घ्उपभोक्ताओं को 1.50 करोड़ रुपएघ् के बिल थमाए गए हैं। स्मार्ट मीटर के विरोध में घ्शहर में रहवासियों के प्रदर्शन काघ् सिलसिला भी जारी है।बिजली कंपनी के भोपाल सिटी सर्कल केघ् उत्तर संभाग के दायरे में आने वालेघ् कुछ इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाकरघ् पुराने मीटर निकाले गए। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही मनमाने बिल आने शुरू हो गए हैं।
विरोध में कंपनी के ऑफिस पहुंच गए
शनिवार को कांग्रेस नेता शुक्ला परेशान जनता और उनके बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर बिजली कंपनी कार्यालय के गेट पर बैठकर नारेबाजी की। शुक्ला ने कहा कि सरकार ने जनता को स्मार्ट सिटी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने स्मार्ट मीटर से गरीब जनता की जेब पर डाका डालने का स्मार्ट तरीका खोजा है। स्मार्ट मीटर के साथ सोलर की बिजली में भी घपला किया जा रहा है।
सोलर पैनल लगने के बाद भी बढ़े बिल
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का कहना था कि जिन घरों में सोलर पैनल लगवाए गए, उन घरों में बिजली के बिलों में कमी आने की जगह और अधिक बिल आने लगे हैं। इन्ही सब शिकायतों को लेकर आज परेशान रहवासियों के साथ बिजली कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश पंथी, बिजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री , संदीप सिरवैया, तारीक अली, बलराम लोधी आदि भी मौजूद थे।
मुस्लिम त्योहार कमेटी का भी प्रदर्शन
ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी द्वारा भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध घ्किया जा रहा है। कमेटी अध्यक्ष दानिश खान ने बताया कि स्मार्ट मीटर के घ्नाम पर गरीब उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल दिए जा रहे हैं। जबरन घ्पुराना बकाया बताया जा रहा है। शहर के कई मोहल्लों औरघ् गलियों में स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन कर फ्लैक्स लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here